कार्यकर्ताओं को उत्साहित और नेताओं को नसीहत
विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भारी जीत से उत्साहित भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में जहां कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाले और नेताओं को नसीहत देने वाले भाषणों से सराबोर रही, वहीं कुछ वक्ताओं ने कांग्रेस को भी जमकर कोसा। दरअसल, प्रदेश कार्यालय की बजाय रविंद्र भवन के विशाल सभागार में भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें पहली बार सभी 1099 मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साहवर्धन किया और ऐसे नेताओं खासकर मंत्रियों और विधायकों को नसीहत दी जो पद के रुतबे में कार्यकर्ताओं और आम...