पीए को नहीं बताना होगा पासवर्ड
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को लेकर चल रहे विवाद का एक बड़ा असर अगले कुछ दिन में देखने को मिल सकता है। जानकार सूत्रों के मुताबिक संसद के दोनों सदनों के सचिवालय की ओर से यह नियम बनाया गया है कि अब सिर्फ सांसद ही संसद की वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे। वे अपना पासवर्ड अपने निजी सहायक यानी पीए को भी नहीं दे सकेंगे। अभी तक ऐसी कोई बाधा नहीं थी। तभी ज्यादातर सांसदों के निजी सहायक ही वेबसाइट एक्सेस करते थे और वे ही सवाल वगैरह डालते थे। अब सवाल डालने सहित दूसरे कई काम सांसदों...