कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बंद होने से पांच दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने का वादा किया है। पार्टी ने महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि उसकी सरकार बनेगी तो वह पूर्वांचल के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या 30 से 40 फीसदी है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपने घोषणापत्र में वक्फ बोर्ड का गठन करने और इमामों के भत्ते...