दतिया में एयरपोर्ट! श्रेय नरोत्तम मिश्रा को ही
दतिया में विकास की इबारत ए बी सी डी से उन्होंने ही शुरू की। नहीं तो जब हम दतिया में होते थे और कोई रिश्तेदार कई सालों बाद आता था तो कहता था अभी भी वैसा ही है!...कोई दो राय नहीं कि दतिया में आजादी के बाद जो भी विकास हुआ है उसका पूरा श्रेय नरोत्तम मिश्रा को जाता है। दतिया गले का हार कहलाता था। अपनी राजशाही ठसक के कारण। ...लोग एक दूसरे की मदद करने वाले थे और बिना महत्वाकांक्षा के। सन् 1980 की बात है। अर्जुन सिंह मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने थे। हमारे गृहनगर दतिया...