असली मनोरंजन तो संसद में है!
parliament budget session : भाजपा और शिव सेना के नेता और सोशल मीडिया का पूरा इकोसिस्टम कुणाल कामरा के पीछे पड़ा है। सब उनसे माफी मंगवाने पर तुले हैं उन्होंने अपने पैरोडी सॉन्ग से एकनाथ शिंदे का अपमान किया है। इस बात पर भी बहस हो रही है कामरा ने जो किया वह कॉमेडी है या नहीं। एक वर्ग है, जिसका मानना है कि यह कॉमेडी नहीं सत्य है, जो कामरा ने सत्ता के सामने बोलने की हिम्मत दिखाई। दूसरा वर्ग ऐसा है, जो मान रहा है कि यह न तो कॉमेडी है और न सत्य है, यह एक व्यक्ति...