Parliament Special Session

  • नए संसद भवन में हीरोइनों का जमावड़ा

    नए संसद भवन में कामकाज की शुरुआत और महिला आरक्षण बिल पास होने के मौके पर नारी सशक्तिकरण के प्रदर्शन के लिए भाजपा और केंद्र सरकार ने जो प्रतीक चुना वह हैरान करने वाला था। सशक्त महिला के तौर पर सिर्फ फिल्मी हिरोइन्स को संसद भवन बुलाया गया। दो-चार महिला खिलाड़ी भी पहुंचीं लेकिन वे रिटायर हो चुकी हैं या करियर के आखिरी दौर में हैं। यह हैरान करने वाली बात है क्योंकि जितनी संख्या में अभिनेत्रियां संसद में पहुंचीं और उनके वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया में शेयर हुए उससे अनेक लोगों को यह कहने का मौका मिला कि...

  • संसद की गरिमा कैसे बचेगी?

    नए संसद भवन में कार्यवाही की शुरुआत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुई थी, जिसमें उन्होंने पिछली सारी कड़वाहट भूल कर नए सिरे से शुरुआत करने की अपील की थी। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव अभी दूर हैं लेकिन आने वाले दिनों में यहां बैठे सदस्यों के आचरण से तय होगा कि कौन किस तरफ बैठेगा। उनके यह कहने के तीसरे दिन यानी गुरुवार को उनकी पार्टी के सांसद रमेश विधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के एक मुस्लिम सांसद को अपशब्द कहे, गालियां दीं। इस दौरान दो पूर्व मंत्री वहीं बैठे हंस...

  • चार दिन में ही खत्म हुआ विशेष सत्र

    नई दिल्ली। पांच दिन के लिए बुलाया गया संसद सत्र चार दिन में ही खत्म हो गया। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया था लेकिन यह विशेष सत्र चार दिन बाद यानी 21 सितंबर की कार्यवाही के बाद ही समाप्त कर दिया गया। गुरुवार यानी 21 सितंबर को राज्यसभा में देर रात तक चली चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल पास किया गया उसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। सर्वदलीय बैठक में सरकार...

  • भवन और भावना

    घूम-फिर कर सवाल यही सामने है कि क्या नए संसद भवन में दोनों पक्ष नई- यानी संसदीय परंपरा की अनिवार्य शर्त बताई जाने वाली- भावना भी दिखाएंगे? उन्होंने ऐसा किया, तभी यह परिवर्तन ऐतिहासिक बन पाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने संसद के नए भवन में जाने से पहले पुराने भवन से जुड़ी स्मृतियों को याद किया। नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने इस मौके पर अनपेक्षित भावना का प्रदर्शन करते हुए जवाहर लाल नेहरू के ऐतिहासिक ‘स्ट्रोक ऑफ द मिडनाइड’ भाषण को याद किया और साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा भी अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों...

  • प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक दिन कहा

    नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में हुई पहली कार्यवाही की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 सितंबर के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिला आरक्षण बिल पेश करने जा रही है और इस वजह से 19 सितंबर की तारीख अमरत्व हासिल करने वाली है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन में सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनको बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा- मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। ये अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है।...

  • मोदी ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद किया

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में कार्यवाही के आखिरी दिन सोमवार को अपने भाषण में देश के सभी प्रधानमंत्रियों को याद किया। उन्होंने विशेष सत्र के पहले दिन अपने भाषण में देश के विकास में सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान की तारीफ की। उन्होंने संसद की यात्रा और इसकी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि इसी संसद में एक देश, एक टैक्स का कानून बना, इसी संसद में कैश फॉर वोट की घटना हुई और इसी जगह अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया। विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कार्यवाही नए संसद भवन...

  • खड़गे ने कहा, हम नींव के पत्थर

    नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नींव का पत्थर है। उसने इस देश में लोकतंत्र की बुनियादी डाली और उसे मजबूत किया। खड़गे ने सभापति से शिकायत करते हुए कहा कि सदन में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने विपक्षी सांसदों के भाषण के दौरान संसद में लगे कैमरों का फोकस सही रखने की भी अपील की। खड़गे ने कहा कि विपक्ष को बाहर मौका नहीं मिलता है इसलिए सदन में बोलने का मौका मिलना चाहिए।...

  • कांग्रेस ने आरक्षण का दांव चला

    कांग्रेस पार्टी ने हैदराबाद की कार्य समिति की बैठक में आरक्षण का दांव चला है। सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण का बिल लाया जाए और उसे कानून बनाया जाए। इससे पहले कार्य समिति की बैठक के पहले दिन यानी शनिवार को कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर एक प्रस्ताव मंजूर किया, जिसमें आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की गई है। इस बीच एक और दिलचस्प खबर यह है कि पुणे में संघ के सभी संगठनों की समन्वय बैठक हुई थी, जिसमें संघ ने...

  • आज से विशेष संसद सत्र

    नई दिल्ली। संसद का पांच दिन का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा। लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा और उसकी उपलब्धियों पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें चार सामान्य विधेयक भी पास कराए जाएंगे। इसके अलावा भी कुछ विशष विशेष सत्र के दौरान लाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि राजनीतिक महत्व का कोई बड़ा विधेयक ला सकती है। कुछ प्रस्ताव लाए जाने की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि जी-20 के सफल आयोजन और चंद्रयान-तीन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन का प्रस्ताव आ सकता है। संसद का...

  • रहस्य और रोमांच से भरा संसद सत्र!

    ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार को रहस्य और रोमांच बहुत पसंद है। तभी सरकार अपने फैसले को, अपने एजेंडे को आखिरी समय तक रहस्य बना कर रखती है और एकदम से सबको चौंका देती है। सरकार का यह आचरण उसके अपने कामकाज में दिखता ही है संसद सत्र में भी दिखता है। अन्यथा कोई कारण नहीं था कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए और उसका एजेंडा इतना गोपनीय रखे की किसी को उसकी जानकारी न हो। विपक्ष की ओर से बार बार सवाल उठाए जाने के बाद सरकार ने विशेष सत्र का एक एजेंडा बताया है...

  • सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक

    नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को शुरू होने वाला है और 22 दिसंबर तक चलेगा। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक होगी और माना जा रहा है कि उसी बैठक में सरकार सत्र का एजेंडा बताएगी। विपक्षी पार्टियों की लगातार मांग के बावजूद केंद्र सरकार ने विशेष सत्र का एजेंडा नहीं बताया है। तभी कांग्रेस पार्टी लगातार यह सवाल उठा रही है कि आखिर किस मकसद से सरकार ने विशेष सत्र...

  • विशेष सत्र का गोपनीय एजेंडा!

    अब यह साफ हो गया है कि संसद का विशेष सत्र शुरू होने से एक-दो दिन पहले तक सरकार इसक एजेंडा गोपनीय रखेगी। सोनिया गांधी की चिट्ठी के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लिखा है कि सब कुछ परंपरा और नियम के हिसाब से हो रहा है। हर बार सरकार सत्र से पहले सभी दलों की बैठक बुलाती है, जिसमें एजेंडा बताया जाता है। इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा। हालांकि जब नियमित सत्र होते हैं तब के लिए यह बात ठीक है कि सरकार दो दिन पहले एजेंडा बताती है। लेकिन जब विशेष सत्र बुलाया...

  • विपक्ष अपने एजेंडे पर अड़ा रहेगा

    संसद के विशेष सत्र में विपक्षी पार्टियां आसानी से केंद्र सरकार के एजेंडे पर न चर्चा होने देंगी और न प्रस्ताव मंजूर होने देंगी। कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक के बाद कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने पार्टी का इरादा साफ कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां मोदी चालीसा के लिए संसद में नहीं बैठेंगी। इसका मतलब है कि विपक्ष को भी अंदाजा है कि विशेष सत्र मोदी चालीसा के लिए आयोजित किया जा रहा है। हालांकि हो सकता है कि इसके अलावा भी कुछ हो, जिसे ऐन उसी...

  • एजेंडा ही तो पूछा है!

    सवाल पूछने पर सवालों से ही जवाबी हमला बोलने की वर्तमान सत्ता पक्ष की रणनीति अब नई नहीं रह गई है। लेकिन इन तौर-तरीकों ने भारतीय लोकतंत्र के वर्तमान एवं भविष्य दोनों को अनिश्चय में डाल दिया है। संसद के विशेष सत्र को लेकर जारी रहस्यमय स्थिति के बीच विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने सरकार से तुरंत बताने को कहा कि इस सत्र का एजेंडा क्या है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्तावित सत्र में चर्चा के लिए कुछ ‘रचनात्मक सुझाव’ दिए। लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा के अनुरूप अपेक्षित तो यह होता...

  • सोनिया ने रखा विपक्ष का एजेंडा

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अभी संसद के विशेष सत्र का एजेंडा नहीं बताया है लेकिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों की ओर से सत्र का एक एजेंडा पेश किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कई विषयों पर चर्चा कराने की मांग की है। गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा उससे पहले छह सितंबर को सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर नौ विषयों पर चर्चा कराने की मांग की है। इससे पहले पांच सितंबर को सोनिया गांधी का आवास 10, जनपथ पर कांग्रेस...

  • प्रहलाद जोशी ने दिया सोनिया को जवाब

    नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी का जवाब संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने दिया है। उन्होंने भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। उन्होंने सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा- शायद आपका परंपराओं की ओर ध्यान नहीं है। संसद सत्र बुलाने से पहले ना कभी राजनीतिक दलों से चर्चा की जाती है और न कभी मुद्दों पर चर्चा की जाती है। संसदीय कार्य मंत्री ने चिट्ठी में लिखा है-...

  • विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस का हमला

    नई दिल्ली। इस महीने 18 तारीख से होने वाले संसद के पांच दिन के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस ने तीखे तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार संसद सत्र का एजेंडा नहीं बता रही है, पहले ऐसा कभी नहीं होता था। कांग्रेस ने कहा कि वह मोदी चालीसा के लिए संसद में नहीं बैठेगी। कांग्रेस ने संसद के विशेष सत्र पर विचार के लिए सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर कांग्रेस की संसदीय रणनीति समूह की बैठक की, जिसमें यह तय किया कि पार्टी अपने मुद्दे उठाती रहेगी। रणनीति समूह की बैठक के बाद कांग्रेस के...

  • संसद का विशेष सत्र… चुनावी चाल या देशहित…?

    भोपाल। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल की अंतिम राजनीतिक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है, इसलिए कभी रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए जा रहे हैं, तो कभी जम्मू कश्मीर के पुरातन मसलों को हल करने की बात की जा रही है, देश के राजनीतिक चिंतको का कहना है कि इसी माह संसद के विशेष सत्र का आयोजन भी इसी राजनीतिक हित को दृष्टिगत रखकर किया जा रहा है, जिसमें महिला आरक्षण के साथ देश में सभी चुनाव एक साथ करने की फिर से पहल की जाएगी, उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के बाद संसद वह देश की...

  • वन नेशन, वन इलेक्शन का शिगूफा?

    संसद के विशेष सत्र के साथ ऐसे किसी मकसद की बात अपने को नहीं जमती है। हालांकि मोदी है तो सब मुमकिन है (जैसे अमृतकाल, विश्वगुरू, विश्व पिता आदि-आदि) बावजूद इसके संविधान संशोधन के लिए दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत चाहिए। सत्र पांच दिन का है और जब संसद के सामान्य सत्र में शांति से काम नहीं होता है तो बिना एजेंडे के विशेष सत्र में शुरूआती दिन विपक्ष अडानी, मंहगाई, मणिपुर आदि पर हंगामा न करें, यह भला कैसे संभव? चारण मीडिया ने सभी चुनाव एक साथ कराने, महिला आरक्षण बिल, आरक्षण के भीतर आरक्षण या भारत को हिंदू...

  • विशेष सत्र क्या चुनावी इवेंट?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भाजपा का अर्थ हैं इवेंट क्रिएट पार्टी? सूखे तालाब की भी भरेपूरे बांध की झांकी बना डालना। हर मौके, बड़ी घटना को इवेंट में बदल देने का नाम भाजपा। प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो उसे इवेंट बनाया जाता है। एयरपोर्ट के बाहर प्रवासी भारतीयों से नारे लगवाए जाते हैं। प्रधानमंत्री विदेश से लौटते हैं तो हवाईअड्डे पर हजारों लोगों को लेकर जेपी नड्डा इवेंट क्रिएट करते हैं। चंद्रयान-दो पूरी तरह से सफल नहीं हुआ तब भी इसरो के वैज्ञानिकों के आंसू पोंछने का इवेंट हुआ तो चंद्रयान-तीन की सफलता पर खुशी...

और लोड करें