बेटिंग ऐप्स प्रमोशन का मामला : ईडी के सामने पेश हुए अभिनेता प्रकाश राज
बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अभिनेता प्रकाश राज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बशीरबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए। प्रकाश राज से पहले भी कई अन्य सेलिब्रिटीज को इस मामले में ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। मार्च में साइबराबाद पुलिस ने प्रकाश राज और कुछ अन्य अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद प्रकाश राज ने अपनी सफाई में कहा था कि 2017 में उन्होंने एक ऐप को प्रमोट करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन उसे आगे बढ़ाया नहीं, क्योंकि बाद में उन्हें पता चला कि यह सही...