Rafale

  • यूएफओ की तलाश में भेजा गया राफेल विमान

    इम्फाल। पिछले छह महीने से ज्यादा से जातीय हिंसा में फंसे मणिपुर में रविवार को उड़ती अज्ञात वस्तु यानी एनआईडेंटिफायड फ्लाइंग ऑब्जेट, यूएफओ देखी गई। यूएफओ की वजह से रविवार को इम्फाल हवाईअड्डे पर लैंडिंग नहीं हो सकी और कई नियमित उड़ानों को डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि यूएफओ देखे जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना ने अपना राफेल लड़ाकू विमान उनकी तलाश में रवाना किया। एयर डिफेंस रिस्पॉन्स मैकेनिज्म को भी सक्रिय किया गया है। उड़ती अज्ञात वस्तु यानी यूएफओ रविवार दोपहर करीब ढाई बजे इम्फाल हवाईअड्डे के ऊपर देखी गई, जिसके...