पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान क्या भारत का राफेल विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ था? यह लाख टके का सवाल है, जिसका जवाब जान बूझकर टाला जा रहा है। सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बारे में पूछा गया तो सिर्फ इतना जवाब दिया गया कि समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी और सारे पायलट सुरक्षित लौट आए हैं।
इस तरह भारतीय सेना ने सभी पायलटों को सुरक्षित होने की बात तो कही लेकिन सभी विमानों के सुरक्षित होने का दावा नहीं किया है। सभी पायलट इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि भारतीय विमानों ने सीमा पार नहीं की थी। इसका मतलब है कि अगर कोई विमान क्षतिग्रस्त हुआ तो भारत की सीमा में ही गिरा।
फ्रांस के सूत्रों के हवाले से भी सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी जा रही है। सरकार और सेना को इस मामले में वास्तविक स्थिति बतानी चाहिए। युद्ध में लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त होना कोई नई या बड़ी बात नहीं है और न ऐसा होना कोई शर्म की बात है।
also read: बोल्ट आईपीएल 2025 के शेष हिस्से के लिए वापसी करेंगे
Pic Credit: ANI