खुदरा महंगाई 14 साल में सबसे कम
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत की खबर है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है। इन आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। बताया जा रहा है कि खाने पीने की चीजों की कीमतों में कमी के कारण यह गिरावट आई है। खुदरा महंगाई दर का ये स्तर मौजूदा सीपीआई यानी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में अब तक की सबसे कम महंगाई है। इसका मतलब है कि ये करीब 14 साल का सबसे निचला स्तर है। पिछले 14...