खुदरा महंगाई दो साल में सबसे कम
नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में कमी आने का सिलसिला जारी है। पिछले महीने यानी मई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 फीसदी पर आ गई, जो दो साल पहले के यानी अप्रैल, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अप्रैल, 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.23 फीसदी पर थी। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई। खाने पीने की चीजों और ईंधन की कीमत में कमी से महंगाई दर घटी है। बहरहाल, एक महीने पहले यानी अप्रैल 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर 4.7 फीसदी रही थी।...