सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) ने नक्सलवाद के खिलाफ अपने अभियान में मंगलवार को दो उपलब्धियां हासिल की। एक ओर दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सीमावर्ता क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गये जबकि बीजापुर में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों घटनाओं के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी। वहीं सुरक्षा बलों ने मारे गये नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारुद भी बरामद किया है। मारे गये नक्सलियों...