चतरा (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों (Security forces) के साथ मुठभेड़ (encounter) में पांच माओवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ राजधानी रांची से 160 किलोमीटर दूर लावालौंग पुलिस थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा के पास हुई।
चतरा (Chatra) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन (SP) Rakesh Ranjan ने बताया, पांच माओवादियों को मार गिराया गया और कई अन्य गोली लगने से घायल हो गए। मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुआ है। (भाषा)
Tags :Jharkhand Security Forces


