शाहरुख को मुथूट पप्पाचन ग्रुप ने ब्रांड एंबेसडर बनाया
नई दिल्ली। मुथूट पप्पाचन ग्रुप (MPG) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) घोषित किया है। देश के इस 137 साल पुराने प्रमुख व्यापारिक समूह को मुथूट ब्लू के नाम से जाना जाता है। यह रणनीतिक गठजोड़ एमपीजी के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो इसकी ब्रांड उपस्थिति को मजबूत करेगा और यह पूरे भारत में विभिन्न पृष्ठभूमि वाले ग्राहकों के साथ जुड़ने का एक नया तरीका है। मुथूट पप्पाचन समूह भारत की कुछ प्रमुख एनबीएफसी का प्रवर्तक है, जिनमें मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड (Muthoot Fincorp Limited) (समूह की प्रमुख कंपनी), मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मुथूट कैपिटल सर्विसेज...