शाहरुख पर हमले का क्या मतलब
शाहरूख खान अक्सर भाजपा नेताओं और कथावाचकों के निशाने पर रहते हैं। उनकी फिल्में हों या उनकी क्रिकेट टीम सबको लेकर किसी न किसी तरह का विवाद हमेशा होता रहता है। ताजा विवाद बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजूर रहमान को अपनी आईपीएल टीम केकेआर के लिए खरीदने का है। केकेआर के कप्तान, कोच, मेंटर और दूसरे सलाहकारों की राय से ही मुस्तफिजूर को खरीदा गया होगा। दूसरी बात यह है कि केकेआर की टीम में जूही चावला भी पार्टनर हैं। लेकिन टीम के सपोर्ट स्टाफ, कप्तान, कोच और दूसरे पार्टनर को छोड़ कर सबका निशाना शाहरूख खान हैं क्योंकि वे मुस्लिम...