मोदी ने सुशीला कार्की से बात की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से टेलीफोन पर बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करके इस बातचीत की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस नेपाल के जेनरेशन जेड आंदोलन के दौरान हुए जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की से आत्मीय बातचीत हुई। हाल ही में जानमाल की दुखद हानि पर दिल से संवेदना व्यक्त की और शांति और स्थिरता बहाल करने...