काशी की मणिकर्णिका महाश्मशान होली
श्मशान में होली खेलने का अर्थ है- मृत्यु की उस भय से मुक्ति पा लेना। शिव किसी शरीर मात्र का नाम नहीं है। शिव वैराग्य की उस चरम अवस्था का नाम है, जब व्यक्ति मृत्यु की पीड़ा, भय अथवा अवसाद से मुक्त हो जाता है। शिव होने का अर्थ है, वैराग्य की उस ऊंचाई पर पहुंच जाना, जब किसी की मृत्यु कष्ट न दे, बल्कि मृत्यु को भी जीवन का एक आवश्यक हिस्सा मान कर उसे पर्व की तरह खुशी -खुशी मनाया जाय। 11 मार्च- काशी में चिता भष्म होली भगवान शिव और मोक्ष की नगरी के रूप में प्रसिद्ध...