विनेश की सीट आसान नहीं है
ओलम्पिक के फाइनल तक पहुंचने वाली पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस में शामिल होते ही विधानसभा की टिकट मिल गई। वे जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। हकीकत यह है कि विनेश और उनके समर्थक इस सीट से टिकट नहीं चाह रहे थे। विनेश के लिए चरखी दादरी की सीट मांगी जा रही थी, जहां से पिछली बार भाजपा की बबिता फोगाट चुनाव लड़ी थीं लेकिन वे तीसरे स्थान पर रही थीं। जजपा के सतपाल सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि निर्दलीय सोमवीर सांगवान जीते थे। जाट बहुल इस सीट पर विनेश की चचेरी बहन बबिता की हार के पीछे...