सदस्यता गंवाने के बाद वायनाड पहुंचे राहुल
वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने चुनाव क्षेत्र वायनाड पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं। राहुल गांधी ने अपने चुनाव क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे उन्हें जेल में डाल दे पर उनको चुप नहीं करा सकती है। वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक रोड शो भी किया। रोड शो के बाद राहुल...