पीएम मोदी आज वायनाड दौरे पर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूसलाधार बरसात के कारण हुए भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड का शनिवार को दौरा करेंगे जहां वह राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही इस आपदा में जीवित बचे लोगों से बातचीत भी करेंगे। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वह हेलीकॉप्टर से वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बचाव अभियान में शामिल टीमें उन्हें निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगी। प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल का दौरा करेंगे जहां वह भूस्खलन के पीड़ित लोगों से मिलेंगे...