Wednesday

30-04-2025 Vol 19

Gold Silver Rate: नए साल में सोना-चांदी के ताजे भाव, जानें अपने शहर का रेट

Gold Silver Rate: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और सोने के दाम में आज तेजी देखी जा रही है। चांदी भी हल्की मजबूती के साथ ही ट्रेड कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में बुलियन के रेट में इजाफा देखा जा चुका है। घरेलू बाजार में ये गोल्ड और सिल्वर रेट आज कल उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

एमसीएक्स पर कैसा रहा सोने-चांदी का भाव

एमसीएक्स पर सोने का भाव देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 147 रुपये या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 76894 रुपये प्रति10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसमें आज 76660 रुपये प्रति 10 ग्राम के सबसे निचले स्तर देखे गए थे और ये 76894 रुपये तक के हाई स्तर तक गया था। सोने के रेट में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को बढ़त देखी जा रही है और इसके साथ ही ये लोकल सर्राफा बाजार में भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 147 रुपये या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 87380 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट

गोल्ड के रेट में आज कॉमैक्स पर गिरावट देखी जा रही है और ये मामूली गिरकर 2639.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सिल्वर का रेट देखें तो ये 29.290 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। गोल्ड और सिल्वर के रेट में आज गिरावट इसलिए देखी जा रही है क्योंकि डॉलर के रेट में अच्छा मूमेंटम देखा जा रहा है और ये ग्लोबल करेंसी के मुकाबले अच्छे भाव पर है जिसका उल्टा असर ग्लोबल बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट पर देखा जा रहा है।

read more: नए साल पर खुशखबरी, LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *