राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 117 अंक फिसला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। ज्यादातर सूचकांकों की शुरुआत लाल निशान में हुई। सुबह 9.20 बजे तक सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,385 अंक पर और निफ्टी 40 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,663 अंक पर था। प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के बावजूद एनएसई पर कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक 866 शेयर हरे निशान में और 783 शेयर लाल निशान में थे। बैंकिंग सूचकांक निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 297 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,798 अंक पर था। इसके अलावा वित्तीय सेवा, पीएसयू बैंक, मीडिया और निजी बैंक सूचकांक भी सकारात्मक बने हुए हैं।

ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमजीसी और एनर्जी इंडेक्स (Energy Index) में लाल निशान में हैं। सेंसेक्स में 30 में से 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाइटन, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और विप्रो टॉप में गिरावट है। एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में सबसे ज्यादा तेजी रही। एशिया के करीब सभी बाजार दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिका के बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुए थे। डाओ एक प्रतिशत से ज्यादा फिसला था। डॉलर सूचकांक 105 पर बना हुआ है। कच्चा तेल (Crude Oil) सपाट है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में फेड के कई सदस्यों की ओर से ब्याज दरों को लेकर नकारात्मक बयान के बाद वहां गिरावट हुई है जिसका असर भारतीय बाजारों पर देखा जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के जीडीपी (GDP) के आंकड़े आने वाले हैं जिसके चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल में सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू

पटनायक की सेहत मोदी का मुद्दा

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *