Wednesday

30-04-2025 Vol 19

ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 24,500 के ऊपर

369 Views

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,893 और 24,592 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 651 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,549 और निफ्टी 193 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 24,509 अंक पर है। बता दें, यह पहला मौका है, जब निफ्टी 24,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों (IT Share) में तेजी का होना है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,985 पर है। इसके अलावा मीडिया, फिन सर्विस, सर्विस सेक्टर और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी तेजी बनी हुई है।

सेंसेक्स पैक में टीसीएस 6.5 प्रतिशत, विप्रो 4.75 प्रतिशत, इन्फोसिस 3.39 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.17 प्रतिशत और एचसीएल टेक 3.08 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर्स हैं। एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और सन फार्मा (Sun Pharma) करीब आधा-आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स हैं। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से गुरुवार को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे।

कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 12,040 करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल-जून के बीच कंपनी की आय सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 10 रुपये के अंतरिम लाभांश का भी ऐलान किया था। ब्रोकरेज फर्म एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन (Shrey Jain) ने कहा कि बाजार का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। निवेशक हर गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं। वैश्विक संकेत भी सकारात्मक बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने की बैठक

इस हफ़्ते ये फ़िल्में और सीरीज़ देंगी भरपूर मनोरंजन

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *