मिजोरम में अब चार दिसंबर को होगी मतगणना
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में तीन दिसंबर की जगह अब चार दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। राज्य की 40 सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग हुई थी, वोटों की गिनती तीन दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। लेकिन रविवार होने की वजह से ईसाई संगठन तारीख बदलने की मांग कर रहे थे। एनजीओ कॉर्डिनेशन कमेटी, सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो जिरलाई पॉल जैसे संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मिजोरम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है, और...