कृति सेनन ने किया अपने डर का खुलासा

कृति सेनन ने किया अपने डर का खुलासा

मुंबई। एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने खुलासा किया कि उन्हें किस चीज से डर लगता है। कृति ने कहा मैं वास्तव में टाइपकास्ट होने और रुक जाने से डरती हूं। मैं चाहती हूं कि कोई यह नहीं कह सके कि मैं केवल एक ही तरह की फिल्में करती हूं या एक ही तरह के किरदार निभाती हूं। कृति सेनन जल्द ही ‘क्रू’ में नजर आएंगी। Kriti Sanon

‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘मिमी’ और ‘तेरी बातों मैं ऐसा उलझा जिया’ जैसी कई अन्य फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली कृति (Kriti Sanon) ने कहा कि वह पर्दे पर अनगिनत किरदार निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा, ”जब आप कोई अलग किरदार निभाते हैं, तो एक अलग एक्साइटमेंट होती है।

लेकिन अगर यही एक्साइटमेंट खत्म हो जाए तो शायद आपका काम पर जाने का मन न हो। यही चीज मुझे हमेशा डराती रहती है। कृति अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) में नजर आएंगी, जिसमें तब्बू, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान भी हैं। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘द क्रू’ केबिन क्रू के तौर पर काम करने वाले तीन दोस्तों की कहानी है।

यह भी पढ़ें:

1000 अंकों की तेजी से सेंसेक्स 74 हजार के पार

बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें