nayaindia Sensex 1000 अंकों की तेजी से सेंसेक्स 74 हजार के पार

1000 अंकों की तेजी से सेंसेक्स 74 हजार के पार

Share Market

नई दिल्ली। गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंक से अधिक उछल कर 74 हजार अंक को पार कर गया। सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 1047 अंक यानी 1.44 फीसदी ऊपर 74,044 अंक पर पहुंच गया। हालांकि फिर यह थोड़ा नीचे आकर 73,635.48 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज एफएनएसर्व 4 फीसदी से ज्यादा, बजाज फाइनेंस 3 फीसदी ऊपर रहे। Sensex Cross 74000

इसी तरह एमएंडएम 3.3 फीसदी, एसबीआई 2.8 फीसदी, पावरग्रिड 2.5 फीसदी, एलएंडटी 2.3 फीसदी ऊपर रहे। बीएसई पर 50 फीसदी से ज्यादा शेयर (Share) बढ़त पर रहे। प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Leeladhar) के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि निफ्टी ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 17,360 के स्तर से महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और 22,525 के उच्च स्तर को छू लिया है।

इसमें लगभग 29 प्रतिशत की बढ़त है और वर्तमान में यह ऑल टाइम हाई पर है। मध्यम अवधि में इसके 22,700 और 23,200 स्तर के साथ आगे बढ़ने की गुंजाइश है। फिलहाल, आगे कुछ दिनों में समर्थन क्षेत्र 21,900 के स्तर के आसपास हो सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार (Vijay Kumar) ने कहा कि अप्रैल की शुरुआत से इसके फिर से ऊपर जाने की संभावना है। जारी रैली के लिए जो काम कर रहा है वह बाजार में भारी तरलता प्रवाह है। पिछले सात कारोबारी दिनों में डीआईआई ने बाजार में 24,373 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है, जिससे बाजार में मजबूती आई है।

यह भी पढ़ें:

‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड में पूरे किए 8 साल

मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के लोगों का किया अपमान: कमलनाथ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें