Riddhima Sahni :- स्टार रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ में अपने ‘क्रेजी और टैलेंटेड’ भाई के परफॉर्मेंस की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाई। रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ”रन्स (रणबीर), तुम अविश्वसनीय रूप से क्रेजी और टैलेंटेड इंसान हो। क्या तुम सच में हो।
तुमने इसे हासिल कर लिया और कैसे, मैं स्पीचलेस हूं। उफ्फ, क्या फिल्म है। उन्होंने फिल्म को 10 स्टार इमोजी भी दिए। ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी हैं। (आईएएनएस)
Tags :Bollywood News Film Animal