लॉस एंजेलिस। फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ में बेहतरीन अभिनय को लेकर हॉलीवुड स्टार सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंनेे कहा कि वह यह सम्मान पाकर बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। Cillian Murphy
मर्फी (Cillian Murphy ) ने फिल्म में “परमाणु बम के जनक” जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई है। इस सम्मान के लिए उन्होंने अकादमी और नोलन को धन्यवाद दिया। मर्फी ने कहा पिछले 20 वर्षों में आपने मुझे जो यात्रा कराई है, वह सबसे रोमांचक, उत्साहजनक और रचनात्मक रूप से संतोषजनक रही है। मैं उससे कहीं अधिक आपका आभारी हूं।
उन्होंनेे आगे कहा ओपेनहाइमर’ के हर एक कलाकार को बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों ने मुझे आगे बढ़ाया। मैं सचमुच आपका सम्मान करता हूं। एक्टर ने कहा मेरे दोनों लड़के यहां बैठे हैं, मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं। आज यहां खड़े होकर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। मैंने फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसने परमाणु बम (Atom Bomb) बनाया है।
यह भी पढ़ें: