Wednesday

30-04-2025 Vol 19

तीस साल बाद अभिनय में वापसी करना चाहती हैं अभिनेत्री सोनम खान

मुंबई। बीते जमाने की एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan) ने 30 साल के अंतराल के बाद फिर से अभिनय में करियर बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने इसके साथ ही 1992 की थ्रिलर फिल्म ‘विश्वात्मा’ के गाने ‘दिल ले गई तेरी बिंदिया’ की शूटिंग के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की। सोनम ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें वह एक सफेद चमकदार पोशाक में दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा यह मेरे तीन साल के छोटे से करियर का आखिरी गाना था। फिल्‍म ‘विश्वात्मा’ के समय मेरी शादी हो चुकी थी। उस समय में महज 18 साल की थी। एक सफर खत्म हुआ, जिसे अब मैं पूरी गंभीरता के साथ और आगे बढ़ाना चाहती हूंं। मैं फिर से काम करना चाहती हूं। 

‘विश्वात्मा’ का निर्देशन राजीव राय ने किया था। वहीं गुलशन राय ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसमें सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, दिव्या भारती और ज्योस्तना सिंह ने अभिनय किया था। बॉलीवुड और तेलुगु इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर सोनम दिग्गज अभिनेता मुराद की पोती हैं। उन्होंने 1987 में तेलुगु फ़िल्म ‘सम्राट’ से डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने फिल्‍म ‘त्रिदेव’ के लोकप्रिय गाने ‘ओए ओए…तिरछी टोपी वाले’ से प्रसिद्धि पाई। एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन राजीव राय ने किया था और इसमें नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, अनुपम खेर और अमरीश पुरी थे। 

वह ‘आखिरी अदालत’, ‘आखिरी गुलाम’, ‘मिट्टी और सोना’, ‘सच्चाई की ताकत’, ‘ना-इंसाफी’, ‘हम भी इंसान हैं’, ‘प्यार का कर्ज’, ‘क्रोध’, ‘चोर पे मोर’, ‘अपमान की आग’, ‘स्वर्ग जैसा घर’, ‘अजूबा कुदरत का’, ‘दुश्मन देवता’, ‘अजूबा’ ‘दो मतवाले’, ‘बाज़’, ‘दो फंटूश’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। सोनम आखिरी बार 1994 में रमनजीत जुनेजा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘इंसानियत’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, चंकी पांडे, जया प्रदा, रवीना टंडन, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, शफी इनामदार जैसे कलाकार थे। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो सोनम ने 1991 में निर्देशक राजीव राय से शादी की थी। वह त्रिमूर्ति फिल्म्स बैनर के संस्थापक फिल्म निर्माता गुलशन राय के बेटे हैं। दोनों ने आधिकारिक तौर पर 2016 में तलाक ले लिया था।

Also Read:

गाजा इजरायली हमले में सात फिलिस्तीनियों की मौत

अपेंडिक्स कैंसर का देर से पता लगना चिंता का विषय

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *