मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों ‘काकुडा’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म ‘काकुडा’ (Kakuda) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform ZEE5) पर रिलीज हो गई है। फिल्म काकुडा को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा मुझे स्क्रिप्ट बेहद एंटरटेनिंग लगी इसलिए इस फिल्म में काम किया।
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म काकुडा (Film Kakuda)में सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख लीड रोल में है। सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने बताया, काकुडा मेरे पास आई और मुझे यह पढ़ने में काफी मजेदार लगी। स्क्रिप्ट पढ़ते समय मैं काफी एंटरटेन हुई। हालांकि, मुझे हॉरर फिल्में पसंद नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में काफी हास्य था। आदित्य ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस शैली को बहुत अच्छी तरह से समझा है। मुझे लगता है कि इस पर उनकी शानदार पकड़ है।
उन्हें पता है कि लोगों को कहां डराना है, कहां हंसाना है। उनके जैसे निर्देशक के साथ पहली बार इस तरह की शैली पर काम करना बहुत खुशी की बात थी। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने जैसा था, कुछ ऐसा करने की कोशिश, जो मैंने पहले नहीं किया था।