मंडी। एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए आज का दिन बेहद अहम है। वह पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपनी मां से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में उनकी मां आशा रनौत (Asha Ranaut) उन्हें ‘दही चीनी’ खिलाती दिख रही हैं। बता दें कि मान्यता है कि कोई शुभ काम करने से पहले ‘दही चीनी’ खाना अच्छा माना जाता है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मां का आशीर्वाद।
वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मां प्यार से एक्ट्रेस का माथा चूमती नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में कंगना (Kangana) ने लिखा मां ईश्वर का रूप है। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, कंगना कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को पीछे छोड़ 49,480 वोटों से आगे चल रही हैं। शनिवार को वोट डालने के बाद कंगना ने कहा था मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चार सीटें जीतेंगे। मंडी सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान हुआ। यहां 71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें:
अंबाला सीट पर कांग्रेस के वरुण चौधरी आगे
वरुण धवन बने पापा, बी-टाउन सेलेब्स ने दी खास अंदाज में बधाइयां