Thursday

31-07-2025 Vol 19

सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करना चाहती हैं पूजा बत्रा

486 Views

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन रह चुकीं पूजा बत्रा (Pooja Batra) अब बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं। पिछली बार उन्हें साल 2021 में स्क्रीन पर देखा गया था। वो ‘स्क्वायड’ फिल्म में नजर आई थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें अगर सही मौका मिलता है, तो वह बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहेंगी। पूजा ने सिंगर पूनम झा द्वारा गाए गए ट्रैक ‘नशे में हाई’ के लॉन्च इवेंट के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका में अपने काम में काफी बिजी रही हूं, लेकिन मैं कमबैक करने के लिए तैयार हूं। अगर सही मौका मिलता है, तो मैं सिल्वर स्क्रीन (Silver Screeen) पर वापस आने और अपने फैंस से फिर से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हूं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह हमेशा अपने दिल की सुनती है। पूजा ने कहा मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा करना चाहिए। इस कॉम्पिटेटिव दुनिया में, अपने पैशन को खोना आसान है, लेकिन पूनम का नया गाना यह साबित करता है कि अपने दिल की सुनने की कोई उम्र नहीं होती।

एक्ट्रेस ने सिंगर पूनम (Poonam) को हिप-स्विंग नंबर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा पूनम और उनकी टीम को इस गाने के लिए बधाई। मुझे यकीन है कि यह पूरे साल पार्टी का पसंदीदा गाना बना रहेगा। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहती हूं कि अपने पैशन को अपनाएं और अपने सपनों पर काम करें, क्योंकि यही लाइफ में सबसे ज्यादा मायने रखता है। एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था। उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया। उस जमाने में उनका नाम टॉप मॉडल्स में शुमार था। साल 1993 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल (Femina Miss India International) का ताज अपने नाम किया और फिर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अनिल कपूर और तब्बू की साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ से डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट गई।

इसके बाद में वह सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ ‘भाई’ में नजर आईं। उन्होंने ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘नायक: द रियल हीरो’, ‘ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी’, ‘तलाश’, ‘साजिश’ और ‘भाई’ जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। वह साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह फिल्म 2004 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो पूजा ने साल 2003 में अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया (Sonu Ahluwalia) शादी की, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पूजा ने नवाब शाह से शादी की। नवाब ने ‘डॉन 2’, ‘टाइगर जिंदा है’ समेत कई टीवी शोज में खलनायक की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें:

सांसद अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से राहत

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *