राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

रानी चटर्जी ने अजय देवगन के गाने ‘साथिया’ पर जमकर किया डांस

मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनके लाखों फैंस हैं, जो उनकी फिल्मों, गानों और सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रानी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रानी चटर्जी रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो देख ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने इसे फिल्म के शूटिंग (Shooting) के दौरान ही बनाया है। रानी ने सूट के साथ बालों की चोटी बनाई हुई है और कानों में छोटे ईयररिंग्स पहने हुए हैं। हाथों में लाल रंग की चूड़ियां हैं और माथे पर बिंदी है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

वीडियो रानी बॉलीवुड सॉन्ग ‘साथिया तुझको दीवाने ने चुन लिया’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजल अग्रवाल की फिल्म ‘सिंघम’ का है, जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को पिछली बार शो ‘बेटी हमारी अनमोल’ में देखा गया था। इसमें जूही असलम और प्रथम कुंवर लीड रोल में हैं। वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं। रानी जल्द ही ‘ए बैड मैन बाबू’, ‘परिवार के बाबू’, ‘भाभी मां’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’ और ‘मेरा पति मेरा देवता है’ में नजर आएंगी। बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का असली नाम साहिबा शेख है। सभी सरकारी दस्तावेजों में वो इसी नाम से पहचानी जाती हैं। उनकी फिल्मी नाम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। बताया जाता है कि साल 2004 में वह भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म का एक सीन मंदिर में शूट होना था।

कथित तौर पर जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनका नाम पूछा तब डायरेक्टर ने हंगामे से बचने के लिए उनका नाम बदलकर रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) बता दिया। डायरेक्टर को डर था कि वहां के लोग मुस्लिम लड़की के मंदिर में प्रवेश करने से हंगामा कर सकते हैं। इसके बाद वह रानी के नाम से ही मशहूर हो गईं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों, जैसे ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’ और ‘धड़केला तोहरा नाम करेजवा’ में काम किया। रानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हिस्सा लिया था। वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं।

यह भी पढ़ें:

चोट के कारण मेसी अनिश्चित काल के लिए मैदान से बाहर

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *