Wednesday

30-04-2025 Vol 19

बारिश में भी आयरनमैन रेस के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं सैयामी खेर

338 Views

मुंबई। मानसून के मौसम में खुद को फिट रख पाना सबसे बड़ा चैलेंज बन जाता है। इस मौसम में बारिश की वजह से बाहर निकल पाना मुश्किल हो जाता है। मुंबई की मानसून के बीच भी फिटनेस फ्रीक बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) आयरनमैन रेस के लिए ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रही हैं। बता दें कि सैयामी एक्टिंग के अलावा रेसिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वह दुनिया भर के कई रेसिंग कंपटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं। वह 15 सितंबर को जर्मनी में होने वाली आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेंगी। 

सैयामी ने कहा मेरी हमेशा से ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रही है। मैंने दो फुल मैराथन और 20 से ज्यादा हाफ मैराथन में हिस्सा लिया है। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य आयरनमैन है। स्पोर्ट्स मुझे दिमागी तौर पर मजबूत बनाता है। यह दिमाग को शांत करने का मेरा तरीका है। उन्होंने कहा मैं मुंबई में रहती हूं, और यह मानसून का मौसम है। मैं मौसम के चलते दौड़ना बंद नहीं कर सकती, क्योंकि रेस मात्र तीन महीने दूर है। मौसम मेरी मेहनत में रुकावट नहीं बनेगा। मुझे वास्तव में बारिश में दौड़ना और तैरना पसंद है। मुझे बारिश के मौसम में खाली सड़कें भी पसंद है! सैयामी की ट्रेनिंग में इनडोर और आउटडोर एक्सरसाइज शामिल हैं। 

वह अपने रनिंग सेशन के लिए बारिश के बावजूद बाहर निकलती हैं जबकि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और साइकिलिंग के लिए इनडोर फैसिलिटी का इस्तेमाल करती हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो सैयामी जल्द ही सनी देओल के साथ तेलुगु फिल्म निर्माता गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, इसे फिलहाल ‘एसजीडीएम’ नाम दिया है। गोपीचंद मालिनेनी तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘डॉन सीनू’, ‘बालुपु’, ‘पंडगा चेस्को’, ‘विनर’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। 

फिल्म की शूटिंग 22 जून को शुरू हुई थी। इसके अलावा, सैयामी ताहिरा कश्यप द्वारा निर्देशित ‘शर्मा जी की बेटी’ में भी काम कर रही हैं। इसकी कहानी तीन महिलाओं साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों ही अपनी जिंदगी में अपने वजूद की तलाश कर रही हैं। फिल्म में वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी अहम रोल में हैं। सैयामी को इससे पहले आर. बाल्की द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा ‘घूमर’ में देखा गया था। इस फिल्म में शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन और अंगद बेदी भी हैं।

यह भी पढ़ें:

डिमेंशिया मामलों के लिए भविष्य में सबसे बड़ा जोखिम फैक्टर क्या है?

क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता: प्रियंका गांधी

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *