भोपाल। प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव चौखट पर आ गए ऐसे में चुनावी जंग जीतने के लिए जातियों की जमावट को बड़े करीने से किया जा रहा है जिससे कि अभूतपूर्व होने जा रहे इन चुनावों में फतह हो सके इसके लिए संख्या बल के आधार पर समाज में स्वीकार्यता के आधार पर जातियों के कल्याण बोर्ड बन रहे हैं उनकी मांगें मानी जा रही है थोक में वोट प्राप्त करने का सिलसिला लगाया जा रहा है।
बहरहाल राजधानी भोपाल में रविवार को ब्राह्मण समाज ने जहां हुंकार भरी वही किरार धाकड़ समाज ने दी अपना सम्मेलन किया। इसके पहले राजधानी भोपाल में ही पिछड़ा वर्ग आदिवासी और दलित वर्ग अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं वैसे तो दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस जातियों के प्रति जज्बाती हो रहे हैं लेकिन सरकार में होने के कारण भाजपा जातियों को संतुष्ट करने के लिए उनकी मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले दिल से घोषणाएं कर रहे हैं। अभी तक के विभिन्न जातियों के सम्मेलन और शक्ति प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज की हुंकार ने सबका अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि पहली बार ब्राह्मण ने एकता का प्रदर्शन करते हुए स्वस्फूर्त होकर महाकुंभ में डुबकी लगाई और आयोजकों में भी कोई बड़ा नाम नहीं था जिसके नाम पर समाज के लोग आए हो केवल समाज के नाम पर ब्राह्मणों में पहली बार हुंकार भरी है और मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पहुंचकर जहां ब्राह्मणों की हौसला अफजाई कीI
वही जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद जी ने ब्राह्मणों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वाद दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर ब्राह्मणों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसमें मंदिरों की जमीन अब कनेक्टर नहीं पुजारी ही नीलम कर सकेंगे साथ ही पुजारियों को ₹5000 मानदेय भी दिया जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहां की समाज को किसी भी प्रकार की चिंता करने की नहीं जरूरत है जब मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं बहुत समस्या के निराकरण के लिए प्रयास करूंगा मंत्री गोपाल भार्गव ने भी ब्राह्मणों से एकजुट रहने और एक दूसरे की निंदा ना करने की अपील की केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ब्राह्मणों से समाज और देश के हित में कार्य करने की अपील की पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ब्राह्मणों की मांगों को पूरा करने की जरूरत बताया। ब्राह्मण समाज के अलावा बेल के दशहरा मैदान में किरार धाकड़ समाज का सम्मेलन हुआ जिसमें युवक-युवती का परिचय हुआ जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा किरार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने समाज के लिए भरपूर समय दिया आज ही के दिन कलचुरी समाज का भी सम्मेलन हुआ जिसमें सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन किया गया और इसके लिए आवश्यक राशि देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की। कुल मिलाकर चुनावी जंग जीतने के लिए कहें राजनीतिक दलों की आवश्यकता या चुनावी वर्ष में अवसर का लाभ लेते हुए जातियों की चतुराई कहे लेकिन इस समय प्रदेश में जातियों के जमावड़ा और चुनावी दृष्टि से उनकी जमावट करने के लिए राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं इसी प्रदर्शन के माध्यम से जातियां राजनीतिक दलों में अधिकतम टिकट प्राप्त करने की भी जुगत लगा रही है जाहिर है राजनीतिक दल और जातियां इस समय एक दूसरे के पूरक है और चुनावी वर्ष में परस्पर सहयोग प्राप्त करने की होड़ शुरू हो गई है।