nayaindia Economic system changed from Corona कोरोना से बदली आर्थिक व्यवस्था
सर्वजन पेंशन योजना
हरिशंकर व्यास कॉलम | गपशप| नया इंडिया| Economic system changed from Corona कोरोना से बदली आर्थिक व्यवस्था

कोरोना से बदली आर्थिक व्यवस्था

महामारी खत्म हो गई है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। करीब चार महीने बाद फिर एक दिन में सात सौ केस आए और एक्टिव केसेज की संख्या साढ़े चार हजार से ज्यादा बताई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को चिट्ठी लिख कर हिदायत दी है कि उनके यहां कोरोना बढ़ रहा है और ऐहतियात बरतनी चाहिए। भारत में कोरोना महामारी को आए तीन साल हो गए है। मार्च 2020 के आखिरी हफ्ते में पहले संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। चार घंटे की नोटिस पर देश बंद किया गया था। उसके बाद के तीन सालों में समाज और अर्थव्यवस्था दोनों बहुत बदले है। आमतौर पर लोग इस बदलाव को देख नहीं रहे हैं या देखने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि आज जो परेशानी और बदलाव हैं उसका कारण कोरोना महामारी है।

जैसे मीडिया में हाल में शोर था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर कम होकर 4.4 प्रतिशत रह गई, जबकि पहली तिमाही में वह 13 प्रतिशत से ऊपर थी। दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत से ऊपर थी। जाहिर है लोग जानते ही नहीं हैं कि कोरोना का असर था जो पहली तिमाही में विकास दर दो अंकों में हुई और उसके बाद कम होने लगी। क्या मतलब? असल में कोरोना के पहले और दूसरे संपूर्ण लॉकडाउन और तीसरे आंशिक लॉकडाउन का असर था जो वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से जून की तिमाही में विकास दर माइनस 24 प्रतिशत थी। इस भारी गिरावट के बाद जो आधार था उससे फिर अगली तिमाही में विकास होने का हिसाब बना। क्योंकि बेस माइनस में था इसलिए जरा सा भी सुधार पहली तिमाही की विकास रेटदो अंकों की हो गई।फिर हर तिमाही की विकास दर का हिसाब कोरोना के पहले साल के विकास दर के आधार पर हुआ इसलिए जीडीपी रेट में इतना वैरिएशन है।

ऐसे ही लोगों को अंदाजा नहीं हो रहा है कि महंगाई इतनी क्यों बढ़ी हुई है। खुदरा महंगाई की दर लगातार रिजर्व बैंक की ओर से तय की गई सुविधाजनक सीमा से ऊपर है। इसका कारण भी कोरोना महामारी है। आमतौर पर महंगाई तब होती है, जब मांग ज्यादा हो और सप्लाई कम। लेकिन अगर सप्लाई पर्याप्त से ज्यादा हो और तब भी महंगाई बढ़ी हुई हो तो उसका कारण दूसरा होता है। भारत में यही हो रहा है। भारत में खाने पीने की चीजों का रिकॉर्ड उत्पादन है।

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सन् 2022-23 में भारत में अनाज का उत्पादन 33 करोड़ टन रहा। फल, सब्जियों के पैदावार में भी कमी नहीं है लेकिन फिर महंगाई ऊंची बनी हुई है। हैरानी की बात है कि खुदरा महंगाई दर बुनियादी रूप से खाने पीने की चीजों की महंगाई की वजह से है। इसके बाद ईंधन का नंबर आता है। जाहिर है कि महंगाई बढ़ने का कारण स्वाभाविक नहीं है। मांग और आपूर्ति में अंतर नहीं होने पर भी महंगाई ज्यादा होने का कारण यह है कि अर्थव्यवस्था की दर ऊंची रखने या दिखाने के लिए सरकार कृत्रिम रूप से महंगाई दर बढ़ाए हुए है। ऐसा लग रहा है कि कोरोना की मार से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ऊंची महंगाई दर रखी गई है। इसी से सरकार का हर महीने का जीएसटी कलेक्शन एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए तक रह रहा है।

ऐसे ही बेरोजगारी दर के सात प्रतिशत से ऊपर होने का सस्पेंस है। इसके लिए तरह तरह के कारण बताए जा रहे हैं लेकिन कोरोना को एक कारण के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। ऊंची बेरोजगारी दर का एक कारण लघु, सूक्ष्म और मझोले उद्योग यानी एमएसएमई सेक्टर का कमजोर होना है। यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी की वजह से यह सेक्टर पहले से दबाव में था लेकिन कोरोना महामारी और उसके बाद हुए पूर्ण व आंशिक लॉकडाउन ने इसकी कमर तोड़ दी। केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बचाने के लिए सिर्फ क्रेडिट का बंदोबस्त किया, कोई आर्थिक मदद नहीं की। कोरोना के पहले साल यानी 2020 में एमएसएमई सेक्टर का उत्पादन 46 प्रतिशत कम हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में एमएसएमई सेक्टर का कुल बकाया 8.73 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। नतीजा यह हुआ कि लाखों की संख्या में छोटी व मझोली कंपनियां बंद हुईं। महामारी का बड़ा असर विनिर्माण सेक्टर पर भी हुआ और वहां भी लाखों लोगों की नौकरी गई।

सो, चाहे विकास दर हो, महंगाई हो या बेरोजगारी सभी की बुनियाद में कहीं न कहीं कोरोना महामारी है। दुनिया के दूसरे देशों में खासतौर से विकसित देशों में सरकार की ओर से लोगों को आर्थिक मदद दी गई लेकिन भारत में सरकार ने किसी नागरिक को आर्थिक मदद नहीं दी। अलग अलग सेक्टर के लिए कर्ज लेने की व्यवस्था जरूर की गई और उसके लिए कर्ज की राशि बढ़ाई गई लेकिन तब संकट ऐसा था कि कोई भी समझदार और असली कारोबारी कर्ज लेकर बिजनेस नहीं करना चाहता था। सो, छोटी कंपनियां, फैक्टरियां बंद हुईं और लोगों की बचत समाप्त हुई। आज जो महंगाई रोकने के नाम पर हर दिन ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है उसका भी एक मकसद लोगों के पैसे बैंक में जमा कराना है ताकि सिस्टम को चलाए रखा जा सके।

By हरिशंकर व्यास

भारत की हिंदी पत्रकारिता में मौलिक चिंतन, बेबाक-बेधड़क लेखन का इकलौता सशक्त नाम। मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक-बहुप्रयोगी पत्रकार और संपादक। सन् 1977 से अब तक के पत्रकारीय सफर के सर्वाधिक अनुभवी और लगातार लिखने वाले संपादक।  ‘जनसत्ता’ में लेखन के साथ राजनीति की अंतरकथा, खुलासे वाले ‘गपशप’ कॉलम को 1983 में लिखना शुरू किया तो ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ में लगातार कोई चालीस साल से चला आ रहा कॉलम लेखन। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम शुरू किया तो सप्ताह में पांच दिन के सिलसिले में कोई नौ साल चला! प्रोग्राम की लोकप्रियता-तटस्थ प्रतिष्ठा थी जो 2014 में चुनाव प्रचार के प्रारंभ में नरेंद्र मोदी का सर्वप्रथम इंटरव्यू सेंट्रल हॉल प्रोग्राम में था।आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों को बारीकी-बेबाकी से कवर करते हुए हर सरकार के सच्चाई से खुलासे में हरिशंकर व्यास ने नियंताओं-सत्तावानों के इंटरव्यू, विश्लेषण और विचार लेखन के अलावा राष्ट्र, समाज, धर्म, आर्थिकी, यात्रा संस्मरण, कला, फिल्म, संगीत आदि पर जो लिखा है उनके संकलन में कई पुस्तकें जल्द प्रकाश्य।संवाद परिक्रमा फीचर एजेंसी, ‘जनसत्ता’, ‘कंप्यूटर संचार सूचना’, ‘राजनीति संवाद परिक्रमा’, ‘नया इंडिया’ समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नींव से निर्माण में अहम भूमिका व लेखन-संपादन का चालीस साला कर्मयोग। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नब्बे के दशक की एटीएन, दूरदर्शन चैनलों पर ‘कारोबारनामा’, ढेरों डॉक्यूमेंटरी के बाद इंटरनेट पर हिंदी को स्थापित करने के लिए नब्बे के दशक में भारतीय भाषाओं के बहुभाषी ‘नेटजॉल.काम’ पोर्टल की परिकल्पना और लांच।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 15 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
आठ मुख्यमंत्रियों का मोर्चा!
आठ मुख्यमंत्रियों का मोर्चा!