बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में राजद नेता (RJD leader) को गोली मारकर भाग रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर शाम गेनहर पंचायत (Gainhar Panchayat) के सरपंच के पति और राजद के नेता सुखराम महतो (Sukhram Mahto) को गांव में ही तीन बदमाशों ने गोली मार दी।
घायल अवस्था में इन्हे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। महतो पूर्व में इस क्षेत्र के मुखिया भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग रहे थे कि ग्रामीणों ने इनमे से एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल ले गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक आरोपी की पहचान सौरभ महतो के रूप में की गई है।
इधर, बेगूसराय सदर के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि जांच के दौरान सुखराम महतो को गोली मारने की घटना में सौरभ महतो सहित तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। (आईएएनएस)