nayaindia Three School Students Drown in River in Bihar Supaul बिहार के सुपौल में तीन स्कूली छात्र नदी में डूबे
बिहार

बिहार के सुपौल में तीन स्कूली छात्र नदी में डूबे

ByNI Desk,
Share

पटना। बिहार (Bihar) के सुपौल जिले (Supaul District) में स्कूल से लौटते समय गर्मी से बचने के लिए नहाने के लिए तिलयुग नदी (Tilyug River) में उतरे तीन छात्रों की डूबने से मौत (Death) हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान आर्यन कुमार (Aryan Kumar) (14), अमन कुमार (Aman Kumar) (14) और सेतू कुमार (Setu Kumar) (13) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- http://दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली पहली ईवी कार बनी टेस्ला मॉडल वाई

तीनों निर्मली नगर (Nirmali Nagar) के (Ward No. 12) के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ (SDRF) के एक अधिकारी ने बताया, घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हम तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। शाम को शवों को नदी से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें