नई दिल्ली। दिल्ली के गोविंदपुरी (Govindpuri) इलाके में 46 वर्षीय एक व्यक्ति की हथौड़े (hammer) से पीट-पीटकर हत्या (lynching) कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब सवा सात बजे तुगलकाबाद विस्तार क्षेत्र में एक व्यक्ति को पीटे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) भेजा गया।
अधिकारी ने कहा, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि घायल को मजीदिया अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और एमडी अयूब के मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) को एकत्र किया, जिसे मृत घोषित कर दिया गया था।
पूछताछ करने पर पता चला कि अयूब पर साहिल ने हथौड़े से हमला किया था, जिससे सिर में चोट आई थी। फिर गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अधिकारी ने कहा, आरोपी शाहिल को पकड़ लिया गया है। (आईएएनएस)