श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है और उसके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलवामा पुलिस ने अरगाम पुलवामा के रहने वाले आतंकी सहयोगी इशफाक अहमद वानी (Ishfaq Ahmad Wani) को पकड़कर और उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किलोग्राम) बरामद कर एक बड़ी घटना को टाल दिया।
ये भी पढ़ें- http://पाकिस्तान में वैन दुर्घटना में 2 की मौत, 7 घायल
मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। केंद्र शासित प्रदेश में कई अभियानों को अंजाम देकर आतंकियों को सफलतापूर्वक रोका गया है, जिसके चलते कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया हुआ है। जम्मू और कश्मीर में आतंक के इकोसिस्टम (Ecosystem) को ध्वस्त करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)