जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सोमवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने एक घुसपैठिए को पकड़ा। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कोटली जिले के मुहम्मद उस्मान (Muhammad Usman) के रूप में हुई है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि उस्मान ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के तारकुंडी इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों ने कहा, संदिग्ध हरकत के बाद, घुसपैठिए को हिरासत में ले लिया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://मुंबई में गैस लीक के बाद आग लगने से 6 झुलसे
Tags :Jammu Kashmir LOC