Wednesday

09-07-2025 Vol 19

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, कल लेंगे शपथ

398 Views

Maharashtra CM: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर महायुति की बुधवार को हुई बैठक में लगाई गई। फडणवीस बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का Deputy CM बनाने पर सहमति बनी है।

फडणवीस के नाम सभी विधायकों ने एक साथ भरी हामी

आज महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की। विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ हैं।

read more: चुनाव आयुक्तों के मामले की सुनवाई से हटे चीफ जस्टिस

भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने कहा कि हमनें मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना है। वह ऐसे नेता हैं जो Maharashtra में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैं। वह सभी को साथ में लेकर चलते हैं। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है।

बीजेपी विधायकों ने की फडणवीस की तारीफ

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) होंगे। पूरी पार्टी ने इस फैसले का समर्थन किया है। Maharashtra को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है।

एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे। जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था। 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ दिलाई जाएगी।

read more: Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *