गढ़चिरौली/नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli District) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदवाड़ा वन क्षेत्र में रविवार शाम यह मुठभेड़ हुई। अधिकारियों के अनुसार उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि नक्लियों के पेरीमीली और आहेरी दलम (Aheri Dalam) के सदस्य माने राजाराम (Mane Rajaram) और पेरीमीली सशस्त्र चौकी के बीच एक जंगल में रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद प्रन्हिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो टुकड़ियों को वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गयी।
ये भी पढ़ें- http://देश में कोरोना के 4,282 नए मामले, संक्रमण से 14 लोगों की मौत
मृतकों की पहचान पेरिमिली दलम (Perimili Dalam) के कमांडर बिट्लू मदावी (Bitlu Madavi) और अन्य दो शवों की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत (Srikanth) के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बिटलू मदावी गत 09 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे (Sainath Narote) की हत्या के साथ-साथ इस साल फरवरी और मार्च में विसामुंडी तथा अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण की आगजनी की दो घटनाओं में मुख्य आरोपी था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। (वार्ता)