Nitesh Rane: महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे को सोमवार को उस समय एक अजीब से परिस्थिती का सामना करना पड़ा, जब उन्हें मंच पर एक किसान ने प्याज की माला पहना दी। आपको बता दें कि यह घटना संत निवृत्तिनाथ महाराज के पादुका दर्शन के लिए आयोजित एक प्रोग्राम में हुई। जिस समय मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) संबोधन कर रहे थे तभी एक किसान ने मंच पर आकर उनके गले में प्याज की बनी माला डाल दी। बताया जा रहा है कि किसान ने माइक में भी कुछ बोलने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया।
प्याज की कीमतों में गिरावट से था नाराज
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इलाके किसान प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से नाराज हैं, जो पिछले 10 दिनों में 2,000 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गई है। उनका तर्क है कि प्याज पर 20 फीसद निर्यात शुल्क कीमतों को स्थिर करने में नाकाम साबित हुआ है, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से प्याज की गिरती कीमतों से जूझ रहे किसानों को राहत देने के लिए प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने की अपील की थी।
read more: दिल्ली में बांग्लादेशी पहचानने की होड़
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में अजित पवार ने प्याज उगाने वाले प्रमुख जिले नासिक में प्याज के किसानों की दुर्दशा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नई फसल आने से कृषि बाजारों में प्याज जमा होना शुरू हो गया है, जिससे किसानों को अपनी फसल को काफी कम दरों पर बेचना पड़ रहा है, जो औसतन 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। पवार ने लिखा,’गर्मियों की फसल खत्म हो गई है और नई फसल महाराष्ट्र भर के बाजारों में पहुंच गई है। हालांकि किसान अब परेशान हैं क्योंकि वे अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) हासिल करने में असमर्थ हैं।
Image Source: Times of India


