मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार के बिहार के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि इस मामले में पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कार्रवाई की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को संदेश देने के लिए मंच से अंग्रेजी में बोले। उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है’। उन्होंने कहा, ‘मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं’।
पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की लेकिन उनको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा। प्रधानमंत्री के बोलने से पहले अपने भाषण में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की तारीफ की और फिर दोहराया कि वे दो बार गठबंधन छोड़ कर जा चुके हैं लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की औरर कहा, ‘दो दिन पहले आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हुई है। ये घटना निंदनीय है। हमारे परिवार से साथ खड़े हैं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है’।
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में मंच से लोगों को कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने इतना काम किया है। इनके लिए जोरदार तालियां बजाइए’।
Also Read: सिंधु जल संधि पर देर आए दुरुस्त आए
Pic Credit: ANI