नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अनशन के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि खरगे के साथ इस मुलाकात के दौरान रंधावा ने पायलट के अनशन के संदर्भ में चर्चा की है। वह करीब आधे घंटे तक खरगे के आवास पर रहे।
इसे भी पढ़ेः राजस्थान पर दिल्ली में हलचल, पायलट आकाकमान से मुलाकात की जुगत में
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पायलट बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। पायलट के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पार्टी नेतृत्व के साथ मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। पायलट ने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जयपुर में एक दिन का अनशन किया था। (भाषा)