nayaindia Udayanidhi Stalin सीएम स्टालिन ने गुकेश को किया सम्मानित
चैन्नई

सीएम स्टालिन ने गुकेश को किया सम्मानित

ByNI Desk,
Share
CM Stalin Honored Gukesh

चेन्नई। तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन (Stalin) ने रविवार को राज्य के युवा प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश (Gukesh) को सम्मानित किया, जो फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE Candidates Tournament) के युवा विजेता बने हैं और उन्हें 75 लाख रुपये का चेक, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल भी भेंट किया। इस दौरान गुकेश के पिता, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत, माता माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. पद्मावती और राज्य के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) और अन्य भी मौजूद थे, जो सीएम के कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया था। Udayanidhi Stalin

कनाडा में टूर्नामेंट में जाने से पहले तमिलनाडु सरकार ने गुकेश को 15 लाख रुपये दिए थे। युवा शतरंज सनसनी विश्व चैम्पियनशिप में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट का स्थान और समय अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह इस साल की आखिरी महीनों में आयोजित होने वाला है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव देव पटेल (Dev Patel) पहले ही कह चुके हैं कि भारत विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए बोली लगाएगा।

यह भी पढ़ें:

सुनीता ने तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से किया नामांकन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें