Thursday

31-07-2025 Vol 19

पहली बार ऑनलाइन झिलमिलाएगी देव दीपावली की रोशनी, पीएम मोदी होंगे साक्षी

657 Views

Dev Deepawali 2024:  देव दीपावली के अवसर पर 15 नवंबर को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का मनमोहक दृश्य देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु जुटेंगे।

निअर्धचंद्राकार गंगा के तट पर सजे दीपों की झिलमिलाहट और मां गंगा की अलौकिक आरती का दृश्य इस साल और भी खास होगा, क्योंकि इसे पहली बार वेबसाइट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनेंगे, जिससे यह आयोजन और अधिक ऐतिहासिक बन जाएगा।

निगंगा सेवा निधि की ओर से पहली बार देव दीपावली का लाइव प्रसारण वेबसाइट पर किया जाएगा, और इसका शुभारंभ 15 नवंबर को होगा।

देव दीपावली का लाइव दर्शन

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब देश-विदेश के लोग वेबसाइट के माध्यम से देव दीपावली का लाइव दर्शन कर सकेंगे।

वेबसाइट gangasevanidhi.in का शुभारंभ उसी दिन किया जाएगा। इस साल शौर्य रजत जयंती भी मनाई जा रही है, और गंगा आरती के दौरान ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ मुहिम के तहत लाखों लोग मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए एक साथ संकल्प लेंगे।

1 ब्राह्मण मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन करेंगे। 42 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के रूप में रहेंगी। इस दौरान श्रीराम जन्म योगी के शंखनाद व श्रीकाशी विश्वनाथ डमरू दल के 10 स्वयंसेवक डमरुओं के निनाद से मां गंगा की आराधना करेंगे। वहीं, दशाश्वमेध घाट को बनारस के अलावा कोलकाता व गुवाहाटी के सजावटी फूलों से सजाया जाएगा।

also read: Rajasthan Upchunav : देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़

कार्यक्रम में ये होंगे मुख्य अतिथि

गंगा सेवा निधि की ओर से देव दीपावली महोत्सव के मुख्य अतिथि एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद, भारतीय थल सेना लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता, श्रीआनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन के सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी के अलावा प्रदेश के मंत्री होंगे।

संगीत संध्या में ये लगाएंगे हाजिरी

सांस्कृतिक संध्या में भोजपुरी कलाकार मोहन राठौर नौ साथियों के साथ प्रस्तुति होगी। उपशास्त्रीय गायिका प्रोफेसर रेवती साकलकर इसके अलावा अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

जवान देंगे गार्ड ऑफ ऑनर

39 जीटीसी के जवान लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी देंगे। वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी, कमॉडिंग आरपीएफ (एनईआर), कमॉडिंग सीआईएसएफ, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, 39 जीटीसी, वाराणसी डायेक्टर जनरल एनडीआरएफ सहित जवान अमर जवान ज्योति के समक्ष रिथ लेइंग के जरिए श्रद्धांजलि देंगे।

7 शहीदों को देंगे भगीरथ शौर्य सम्मान

देश के अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में शहीद कर्नल एमएनराय, लेफ्टिनेंट कर्नल जेआर चिट्नीस, सुरेंद्रलाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव, रमेश यादव, रवि शर्मा, सोनू यादव को भगीरथ शौर्य सम्मान दिया जाएगा।

24 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

भगवती मां गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश आये लाखों श्रद्धालुओं को भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ 24 सीसीटीवी से की जाएगी। हनुमान यादव व सुरजीत सिंह ने बताया कि भारत सेवाश्रम संघ के 100 स्वयंसेवक व सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *