राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

यूपी रोडवेज बस का कहरः युवक को 12 किमी तक घसीटने से मौत

एटा। एक और हिट-एंड-ड्रैग मामले में, उत्तर प्रदेश के एटा में यूपी रोडवेज की एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी और उसे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटती चली गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।

आपको बता दैं कि यह घटना 19 व 20 मई की दरमियानी रात की है। बाद में पुलिस ने पीछाकर बस को रुकवाया। इस दौरान यात्रियों की जान भी सांसत में रही। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान विकास वार्ष्णेय (Vikas Varshney) के रूप में हुई है और उसके परिवार को बाद में उसका शव सौंप दिया गया। एटा पुलिस (Etah Police) ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (आईएएनएस)

 

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें