nayaindia Ballia Ganga river boat capsized Three women died गंगा में नाव पलटी मचा हाहाकारः तीन महिलाओं की मौत, बचाव कार्य जारी
उत्तर प्रदेश

गंगा में नाव पलटी मचा हाहाकारः तीन महिलाओं की मौत, बचाव कार्य जारी

ByNI Desk,
Share

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं।

बलिया (Ballia) के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट (Maldepur Ganga Ghat) पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव (boat) पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं (women) की मौत (died) हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें