nayaindia UP election code of conduct violation leaders acquitted उत्तर प्रदेशः चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन नेता बरी
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेशः चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन नेता बरी

ByNI Desk,
Share

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े 11 साल पुराने एक मामले में बसपा के पूर्व सांसद बब्बन राजभर और सपा के पूर्व विधायक सनातन पांडे और राम इकबाल सिंह को बरी कर दिया है। उन पर भड़काऊ भाषण का आरोप था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, तीनों नेताओं पर 2 दिसंबर, 2012 को आचार संहिता के उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था।

चुनाव (election) उड़नदस्ता के कार्यपालक दंडाधिकारी शरद कुमार सिंह की शिकायत पर रसदा थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

स्पेशल कोर्ट एमपी विधायक एडिशनल सीजेएम तपस्या त्रिपाठी ने साक्ष्य के अभाव में तीनों को बरी कर दिया।

बब्बन राजभर सलेमपुर से बसपा (bsp) सांसद रह चुके हैं और उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा से रसड़ा से लड़ा था।

सनातन पांडेय और राम इकबाल सिंह चिलकहर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। सपा के टिकट पर बलिया से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सनातन पांडे अखिलेश यादव सरकार में राज्य मंत्री थे। (आईएएनएस)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें