नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई की ओर से दायर आरोपपत्र के आधार पर अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ईडी ने धन शोधन निवारण कानून यानी पीएमएलए के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ पहले ही पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है।
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में संसद की आचरण समिति की सिफारिश पर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी। उसके बाद लोकपाल के आदेश पर सीबीआई ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा। हालांकि वे तीन समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं हाजिर हुईं। अब ईडी ने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।