sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए 225 उम्मीदवार मैदान में

नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए 225 उम्मीदवार मैदान में

कोहिमा। नागालैंड (Nagaland) की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव (Election) के लिए कुल 225 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल (Nomination Filing) किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नामांकनपत्र (Nomination Letter) व अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। 

ये भी पढ़ें- http://शिवसेना (यूबीटी) ने की आदित्य ठाकरे के काफिले पर हमले की निंदा

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफिउ रियो (Neiphiu Rio) ने कोहिमा जिले में उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है, साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता यंथुंगो पैटन (Yanthungo Patton) ने भी तुई विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी जमा की है। पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीपीपी प्रत्याशी टी.आर. जेलियांग पेरेन (TR Zeliang Peren) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अलोंटकी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें